RUHS CUET Results – RUHS CUET 2025 का रिजल्ट आउट

RUHS (Rajasthan University of Health Sciences) के तरफ से RUHS CUET Results 2025 जारी कर दिया गया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के कुलगुरु प्रो डॉ प्रमोद येवले ने 4 जून 2025 को जयपुर में यह एलान किया था। हम आपको इस रिजल्ट से जुड़ी हर एक जानकारी देने वाले है।

RUHS CUET का रिजल्ट फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग, पैरामेडिकल या फिजियोथेरेपी कोर्स में दाखिले के लिए जारी किया गया है। जिन भी बच्चों ने 27 मई 2025 को इसका प्रवेश परीक्षा दिया था, वो सब अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

RUHS CUET Results क्या है?

NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से RUHS CUET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मई से 3 जून 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर करवाया गया था। इससे तो आपको ये समझ आ गया होगा कि RUHS CUET का परीक्षा कौन करवाता है। अब बात करते हैं, RUHS CUET UG के बारे में।

RUHS एक यूनिवर्सिटी है जिसके अंदर राजस्थान राज्य के कई मेडिकल से जुड़े कॉलेज आते है। इसी वजह से ये परीक्षा मेडिकल के छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है। RUHS का मतलब राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज है। CUET का मतलब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट होता है। UG का मतलब अंडर ग्रेजुएट होता है।

तो जो भी बच्चे राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में अपना दाखिला करवाना चाहते हैं, उन सबको RUHS CUET UG का परीक्षा देना पड़ता है। इस परीक्षा को देने के बाद आप फार्मेसी, पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग और फिजियोथेरेपी के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

RUHS CUET Results कब आएगा?

अभी तक आपको RUHS CUET Results 2025 के बारे में सब कुछ पता चल ही गया होगा। साथ ही, जिन भी बच्चों ने इस परीक्षा को दिया होगा, उनमे इसको लेकर काफी उत्सुकता होगी। तो अब हम जानते हैं कि RUHS CUET का रिजल्ट कब आएगा।

4 जून 2025 को RUHS के कुलगुरु या कुलपति प्रो डॉ प्रमोद येवले ने जयपुर में इस रिजल्ट की घोषणा की थी। उन्होंने राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बटन दबाकर CUET Results जारी किया था।

परीक्षा करवाने वाली एजेंसीNTA (National Testing Agency)
परीक्षा का नामRUHS – CUET (Rajasthan University of Health Sciences – Common University Entrance Test)
परीक्षा की तिथि27th May 2025
रिजल्ट की तिथि4th June 2025
आधिकारिक वेबसाइटcuet.nta.nic.in

RUHS CUET Results 2025 कैसे चेक करें?

RUHS CUET 2025 का परीक्षा का रिजल्ट 4 जून 2025 को जारी कर दिया गया था। जिन भी बच्चों को अपना रिजल्ट देखना है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

CUET 2025 का रिजल्ट आप RUHS की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर देख सकते हैं। अगर आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए सारे स्टेप को फॉलो करें।

  1. RUHS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँresults.ruhsraj.org पर जाएँ।
  2. कोर्स को सेलेक्ट करें – इसके बाद आप अपने कोर्स जैसे कि बीएससी नर्सिंग, इत्यादि को सेलेक्ट या क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर डालें – कोर्स को सेलेक्ट या क्लिक करने पे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आप इसमें अपने रोल नंबर डालें।
  4. जन्मतिथि डालें – इसके बाद आप अपना जन्मतिथि डालें।
  5. View Result बटन पर क्लिक करें – अपनी सारी जानकारी डालने के बाद आप हरे रंग के View Result बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा। आप इस रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते है या फिर PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है।

RUHS CUET Results FAQ

RUHS CUET Results 2025 कब आएगा?

RUHS CUET Result 4 जून 2025 को जारी किया गया था। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के कुलगुरु प्रो डॉ प्रमोद येवले ने जयपुर में इस रिजल्ट की घोषणा की थी।

RUHS CUET 2025 का परीक्षा कब हुआ था?

RUHS CUET 2025 का परीक्षा 27 मई 2025 को राजस्थान राज्य के अलग अलग केंद्रों में आयोजित किया गया था।

निष्कर्ष

RUHS (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज) ने अपने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का परीक्षा करवाया था। इस परीक्षा में कुल 87,194 बच्चों ने रजिस्टर किया था जिसमे 79,166 बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा RUHS CUET Results का पोस्ट अच्छा लगा होगा। इसी तरह कि और जानकारी पाने के लिए आप हमारा telegram या whatsapp ग्रुप join कर सकते हैं। आप हमारे वेबसाइट पर भी जुड़े रह सकते हैं, ताकि कोई भी जरुरी जानकारी आप मिस न कर दें।

Leave a Comment